WhatsApp Chat Lock : प्राइवेट चैट करने के लिए खास फीचर

इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp का ऐसा फीचर बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप व्हाट्सप्प पर सीक्रेट चैट कर सकते हैं, जो की आपको बहुत काम आएगा। 

आजकल WhatsApp का उपयोग हर कोई करता है, ऐसा कोई भी नहीं होगा जो की WhatsApp के बारे में जनता नहीं होगा या फिर WhatsApp का यूज नहीं करता होगा। भारत में भी WhatsApp का उपयोग करने वाले यूजर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है और दिन प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है। आज इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp के ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप WhatsApp पर प्राइवेट चैट कर सकते हैं और इसके बारे में किसी को भी पता नहीं चल पाएगा। 

WhatsApp chat lock enable

WhatsApp के इस फीचर का नाम चैट लॉक (WhatsApp chat lock) है। अगर आप ऐसे व्यक्ति से बात करना चाहते हैं, जिसकी चैट को आप सीक्रेट रखना चाहते हैं तो यह बहुत काम का फीचर है। यह फीचर आपको Android  और iPhone दोनों पर उपलब्ध होगा। 

जब भी आप अपनी सीक्रेट चैट को पढ़ना चाहोगे या किसी मैसेज को भेजना चाहोगे तो आपको चैट अन्लाक करना होगा। साथ ही साथ आप पसवॉर्ड के रूप में Face Unlock, Fingerprint Unlock, Password का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Steps to Lock Individual Chat on WhatsApp in Hindi (चैट लॉक को इनैबल करने का तरीका)

  1. सबसे पहले आपको WhatsApp Application  ओपन करना होगा। 
  2. उसके बाद आपको उस चैट को खोलना होगा , जिस चैट को आप सीक्रेट रखना चाहते हो। 
  3. WhatApp Chat Lock  ओपन करने के बाद आपको ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। 
  4. Disappearing Message के बाद आपको Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  5. इस ऑप्शन के सिलेक्ट करने पर वह चैट लॉक हो जाएगी। 
  6. Locked Chat में जाकर उस सीक्रिट चैट को आप देख पाएंगे। 
आप लॉक किए हुए चैट को पढ़ने के लिए उसमे लॉक के रूप में फिंगगर्प्रिन्ट या पासवर्ड भी लगा सकते हैं। 
Whatsapp new feature 
whatsapp latest updates.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब "भारत देश" में बनेगा Apple iPhone 17 वो भी चीन से पहले

iPhone 15 Free! : आप ना फंस जाएं कहीं ऐसे मैसेज के जाल मे