"दिवाली" पर घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट हो रहा है मुश्किल, तो चुने इस 'विकल्प' को मिलेगा कन्फर्म टिकट
त्योहार के मौसम में अक्सर लोग अपने अपने घर को, रिश्तेदारों से मिलने या छुट्टी मनाने के लिए जाना तो चाहते हैं, लेकिन ट्रेन में टिकट ना मिलने के कारण ज्यादातर लोगों को अपनी यात्रा को कैन्सल करना पड़ता है। लोग बहुत से उपाय करते हैं ताकि उनको आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाए, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं मिल पाता है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे आसान तरीके से कन्फर्म टिकट ले सकते हैं। image credit- pexels.com IRCTC की 'VIKALP' स्कीम एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके द्वारा आपको कन्फर्म टिकट मिल सकती है। वैसे आपको बता दें की यह ऑप्शन कोई नया ऑप्शन नहीं है, बल्कि यह Alternate Train Accommodation Scheme (ATAS) का नया नाम है। इसके अंतर्गत आप 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं और इसकी खास बात यह है की आप एक साथ 7 ट्रेन के अंदर एक साथ टिकट बुक कर सकते हैं। वैसे ट्रेन में आपको कन्फर्म टिकट मिलेगा ही यह सब कुछ ट्रेन में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है, लेकिन आप 'VIKALP' ऑप्शन के द्वारा कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आपको Online Train Ticket बुक करते समय 'विकल्प' ...