iPhone 15 sale Start In India : यहाँ से सस्ते रेट में खरीदें iPhone 15

हैलो दोस्तों आपको तो पता ही है की स्मार्टफोन की दुनिया में आजकल कितनी तरक्की हो चुकी है और दिन प्रतिदिन यह नए आयामों को छु रही है। Apple iPhone जो की अपने हर फोन को नए तरीके और नए बदलावों के लिए सुर्खियों में और लोगों के बीच में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है, इस बार भी कंपनी ने आईफोन 15 की सीरीज लॉन्च की है, जो की सभी लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 

 एप्पल (Apple) की iPhone 15 की सीरीज भारत और अन्य देशों में बिक्री के लिए 22 सितंबर से उपलब्ध हो गई है।  कईं देशों में प्री-ऑर्डर के लिए iPhone 15 एक हफ्ते पहले से ही उपलब्ध थे। iPhone 15 शुक्रवार सुबह 8 बजे से ही Apple Website और stores पर उपलब्ध हो गए थे। Apple iPhone 15 भारत समेत 40 अन्य देशों में प्री ऑर्डर के लिए 15 सितंबर से उपलब्ध हो गए थे ।  कंपनी ने शिपिंग भी शुरू कर दी है। 


iPhone 15 के फीचर्स और कीमत : Apple iPhone 15 Feature in Hindi

Apple की नई iPhone की सीरीज में Apple iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इसमे एप्पल ने आईफोन 15 की सीरीज में तीन स्टोरेज ऑप्शन 128जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी दिए हैं। अगर कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस सीरीज में पिंक, येलो, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर उपलब्ध कराए हैं। कंपनी नें Apple Watch और AirPods Pro की बिक्री भी शुरू कर दी है।  

Screenshot of Apple iPhone 15

    


iPhone 15 के 128 जीबी storage वाले मोडेल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। iPhone 15 Plus 128 जीबी storage ऑप्शन की कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 15 Pro के 128 जीबी स्टॉरिज वाले मोडेल की कीमत 1,34,900 रुपये है और iPhone 15 Pro Max के 256 जीबी स्टॉरिज मोडेल की कीमत 1,59,900 रुपये है। Apple Watch SE जो की 2nd Generation की है, इसकी कीमत 29,900 रुपये है और Apple Watch Series 9 की कीमत 41,900 रुपये रखी गई है। 

इस बार एप्पल ने अपने आईफोन 15 में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है, जिसमें उसकी चार्जिंग स्लॉट को उन्होंने Type-C कर दिया है जो की Apple आईफोन के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव भी है। 


आईफोन की खरीद पर कंपनी के द्वारा online और offline स्टोर पर डिस्काउंट भी दिया गया है।  HDFC Card से पेमेंट करने पर iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रह है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus की खरीद पर 5000 रूपरे का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जैसा की आपको पता ही होगा की हाल ही में एप्पल कंपनी द्वारा भारत में दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर भी खोले गए हैं, जहां पर आपको खरीदारी का एक अलग ही अनुभव देखने को मिलेगा।  

आपको हमरी पोस्ट कैसी लगी आपके सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखिए । 


Apple iPhone 15 series launch in India

Apple iPhone 15 series  Price and specification

Apple iPhone 15 series discount offer

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब "भारत देश" में बनेगा Apple iPhone 17 वो भी चीन से पहले

WhatsApp Chat Lock : प्राइवेट चैट करने के लिए खास फीचर

iPhone 15 Free! : आप ना फंस जाएं कहीं ऐसे मैसेज के जाल मे