Redmi Pad SE : 8 GB RAM, 8000 mAh Battery, अफोर्डऐबल टेबलेट

 Redmi Pad SE को कंपनी के द्वारा अगस्त महीने में मध्य यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह Redmi Pad से कुछ काम स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसके  अंदर 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले को दिया गया है। 180 Hz टच संपलिंग रेट के साथ और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैब को काफी स्लिम बनाया गया है, जिसकी मोटाई 7.36 mm है। 

तो आईए जानते हैं इसके बारे में और कुछ जानकारी।


Price of Redmi Pad SE  and Specifications in Hindi :

      Redmi Pad SE   को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 6 GB + 128 Variant के मोडेल के लिए 999 युआन जो की भारतीय रुपयों में लगभग 11,500 रुपये है। 

8 GB + 128 GB Variant के मोडेल के लिए इसकी कीमत 1099 युआन है, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत लगभग 12,500 रुपये है। 

8 GB + 256 GB Variant के मोडेल के लिए इसकी कीमत  1299 युआन है, जिसकी भारतीय रुपयों में अगर बदलें तो लगभग 14,500 रुपये है। इस टैब में Green, Gray और purple कलर में खरीद सकते हैं। 


Redmi Pad SE Specification : 

Redmi Pad SE के Specification की बात करें तो इसमें आपको 11 इंच का 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अंदर इनपुट के लिए स्टाईलस का भी ऑप्शन दिया गया है। 

इस टैबलेट के प्रोसेसर की बात करें तो इसमे आपको Qualcomm Snapdragon 680 chipset देखने को मिलेगा । इसका Android Version 13 है, जो की MIUI 14 पर रन करता है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। बेहतर साउन्ड Quality के लिए इसमे Dolby Atoms का सपोर्ट दिया गया है। इसके storage को expand करने के लिए इसमे आप मेमोरी कार्ड को भी लगा सकते हैं। 3.5 mm जैक का सपोर्ट भी दिया गया है। Connectivity में आपको Bluetooth 5.0 और dual band Wi-Fi दिया है और बैटरी 8000 mAh की है, जिसको चार्ज करने के लिए 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 


आपको पोस्ट में दी जानकारी कैसी लगी आपके सुझाव हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपको आगे भी पोस्ट में बेहतर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब "भारत देश" में बनेगा Apple iPhone 17 वो भी चीन से पहले

WhatsApp Chat Lock : प्राइवेट चैट करने के लिए खास फीचर

iPhone 15 Free! : आप ना फंस जाएं कहीं ऐसे मैसेज के जाल मे