अब आपका फोन आपको भूकंप से बचाएगा : अभी ऑन करें ये सेटिंग्स

Earthquake Alerts on Android : अगले कुछ दिनों में इंडिया में काम करने लगेगा, आप भी कर लीजिए ये सेटिंग......

Google ने 27 सितंबर के दिन Indian Users के लिए एक बहुत ही खास और अहम फीचर लॉन्च किया है। जिसको " Earthquake Alerts on Android in India" कहा जा रहा है। अगर अब धरती में कोई हलचल या धरती हिली डुली तो आपको टीवी या फिर सोशल मीडिया ऐप्स पर भूकंप की जानकारी लेने की जरूरत नहीं है।

    अब भूकंप आने की की जानकारी आपके एंड्रॉयड पर मिल जाएगी वो भी भूकंप आने के कुछ समय पहले ही ताकि आप सुरक्षित रहें। 

Earthquake Alert on Phone : अब आपका फोन आपको भूकंप के बारे में सूचित करेगा, जिसमें भूकंप की तीव्रता और भूकंप आने से पहले अनुमानित स्थान भी बताएगा। 


Earthquake Alert on Android : Google नें भारत में अपना Android भूकंप सिस्टम अलर्ट लॉन्च किया है, जो Android Users  को उनके आस पास आने वाले भूकंप की चेतावनी दे देगा। यह सब कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही दिया गया था, लेकिन गूगल ने हाल ही कुछ दिनों पहले इसे भारत में रोलआउट किया है।भारत में गूगल ने इस वार्निंग सिस्टम को National Disaster Management Authority (NDMA) और National Seismology Center(NSC) के साथ साझेदारी में बनाया गया है।  

गूगल की इस टेक्नॉलजी में यह एक्सेलेरोमीटर से लेस है, जो की सीस्मोमीटर के रूप मे काम करते हैं। 


स्मार्टफोन पर अलर्ट प्राप्त करने के लिए, यूजर को अपनी डिवाइस को हमेशा सक्रिय वाईफाई या फिर सेल्यूलर डेटा कानेक्टिविटी होनी चाहिए। साथ ही एंड्रॉयड में भूकंप के लिए अलर्ट और लोकैशन सेटिंग्स ऑन होनी चाहिए । अगर जो भी यूजर इस सेटिंग को नहीं चाहते हैं, तो यूजर इस फीचर को Deactivate कर सकते हैं।  

Activate करने के लिए क्या करना होगा :

  1. Earthquake Alert के लिए आपको आपके स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। 
  2. Mobile लोकैशन का ऑप्शन ऑन करना होगा। 
  3. Safety and Emergency के ऑप्शन में जाना होगा और "Earthquake Alerts" वाले ऑप्शन को सर्च करके उसको enable करना होगा। 
  4. इस ऑप्शन के दौरान आने वाले Permission ऑप्शन को भी Allow कर दीजिए। 
  5. अगर जब भी आपको यह Disable करना हो तो, इन सभी Permission को पहले के जैसे ही Disable कर सकते हैं। 

Eartquake Alert मिलने पर क्या करें : 


जब भी आपका फोन भूकंप का पता लगाएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा और साथ में आपका फोन भूकंप के अनुमानित स्थान और तीव्रता भी बताएगा। साथ ही साथ आपको अलर्ट यह भी निर्देश देगा की आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए । 
    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

iPhone 15 Free! : आप ना फंस जाएं कहीं ऐसे मैसेज के जाल मे

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 : Amazon की सबसे बड़ी दिवाली सेल, कब शुरू होगी और क्या है ऑफर