Redmi Pad SE : 8 GB RAM, 8000 mAh Battery, अफोर्डऐबल टेबलेट
Redmi Pad SE को कंपनी के द्वारा अगस्त महीने में मध्य यूरोप में लॉन्च किया गया था। यह Redmi Pad से कुछ काम स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसके अंदर 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले को दिया गया है। 180 Hz टच संपलिंग रेट के साथ और 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैब को काफी स्लिम बनाया गया है, जिसकी मोटाई 7.36 mm है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में और कुछ जानकारी। Price of Redmi Pad SE and Specifications in Hindi : Redmi Pad SE को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 6 GB + 128 Variant के मोडेल के लिए 999 युआन जो की भारतीय रुपयों में लगभग 11,500 रुपये है। 8 GB + 128 GB Variant के मोडेल के लिए इसकी कीमत 1099 युआन है, जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत लगभग 12,500 रुपये है। 8 GB + 256 GB Variant के मोडेल के लिए इसकी कीमत 1299 युआन है, जिसकी भारतीय रुपयों में अगर बदलें तो लगभग 14,500 रुपये है। इस टैब में Green, Gray और purple कलर में खरीद सकते हैं। Redmi Pad SE Specification : Redmi Pad SE के Specif...